Net Exam Again postponed 2021 : यूजीसी नेट एग्जाम २०२१ पुनः स्थगित, अब कब होगा नेट एग्जाम दिसंबर 2020 और जून 2021
यूजीसी नेट एग्जाम २०२१ पुनः स्थगित
यूजीसी नेट एग्जाम २०२१ एक बार दुबारा स्थगित करदिया गया है। यूजीसी नेट एग्जाम जो की NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी ) द्वारा कराया जाता है कोरोना के करना दिसम्बर २०२० में यह एग्जाम नहीं कराया जा सका था , जिसके कारण नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जून २०२१ और दिसम्बर २०२० में होने वाले एग्जाम का विलय करदिया था और यह एग्जाम पहले 6 अक्टूबर २०२१ से निर्धारित किया गया था। बाद में यह नेट परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक करने का एक नोटिस नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जारी किया गया था। सभी उमीदवार जिन्होंने नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया था प्रवेश पत्र जारी होने के इंतजार में थे। लेकिन आज शाम को NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी ) ने एक नोटिस अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर नेट एग्जाम २०२० व २०२१ को पुनः स्थगित करने की सुचना दी है। यह नोटिस जारी किया गया है।
Comments
Post a Comment