सम्प्रेषण (संचार ) Communication
सम्प्रेषण से आशय (Meaning of Communication ) :- संचार वह साधन है जिसमे संगठित क्रिया द्वारा तथ्यों , सूचनाओं , विचारो विकल्पों एवं निर्णयों का दो या दो से अधिक वयक्तियो के मध्य अथवा व्यावसायिक उपक्रमों के मध्य आदान प्रदान होता है। संदेशों का अदन प्रदान लिखित, मौखिक अथवा सांकेतिक हो सकता है। सम्प्रेषण का माध्यम कुछ भी हो सकता है।
सम्प्रेषण की प्रकर्ति (Nature of communication ) :- संचार , सम्प्रेषण, और संवहन एक साधारण प्रक्रिया है जिसके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है। इसमें विभागों , व्यक्तियों एवं समूहों के बीच सूचनाओं का अदन प्रदान होता है।
संचार का मुख्या उद्देश्य यही होता है की सन्देश प्राप्तकर्ता सन्देश को उसी मूल रूप में समझे जैसा की सन्देश भेजने वाले का है।
Comments
Post a Comment