अब नवंबर में होगा नेट एग्जाम दिसंबर 2020 और जून 2021 : UGC NTA Net exam now scheduled 20 Novmber to 5 December

 

यूजीसी नेट एग्जाम 2021 परीक्षा तिथि घोषित 

यूजीसी नेट एग्जाम २०२१   यूजीसी नेट एग्जाम जो की NTA  (नेशनल टेस्ट एजेंसी ) द्वारा कराया जाता है कोरोना के करना दिसम्बर २०२० में यह एग्जाम नहीं कराया जा सका था , जिसके कारण नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जून २०२१ और दिसम्बर २०२०  में होने वाले एग्जाम का विलय करदिया था और यह एग्जाम पहले  6 अक्टूबर २०२१ से निर्धारित किया गया था।  बाद में यह नेट परीक्षा की तारीखों में  बदलाव कर  17 अक्टूबर से 25  अक्टूबर तक करने का एक नोटिस  नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जारी किया गया था।  सभी उमीदवार जिन्होंने नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया था प्रवेश पत्र जारी होने के इंतजार में थे।  लेकिन 9 अक्टूबर को NTA  (नेशनल टेस्ट एजेंसी ) ने एक नोटिस अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर नेट एग्जाम २०२० व २०२१ को पुनः स्थगित करने की सूचना दी थी आज नेट एग्जाम की तिथि घोषित कर दी गई  यह नोटिस जारी किया गया है। 







अब नवंबर में होगा नेट एग्जाम  दिसंबर 2020 और जून 2021 

अब नवंबर में होगा यह एग्जाम इस बारे में इस नोटिस जो नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जारी किया  उसमे नयी तिथियां घोषित की गई हैं अब यह एग्जाम 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा   आप कमेंट में बता सकते है। कैसी चल रही है आपकी तैयारी





परीक्षाओ से सम्बंधित जानकारी तथा परीक्षा की तयारी के लिए सामग्री ( स्टडी मटेरियल ) के लिए इस ब्लॉग को follow  कीजिये 





Comments